Result:12वीं टॉप टेन में बिलासपुर से 2 छात्राओं ने बनाया स्थान,डॉक्टर बनना चाहती है क्षमा देवी,ऐसे चेक करे रिज़ल्ट

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए।बिलासपुर से दो छात्राओ ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। बिलासपुर की विनीता पटेल को चौथा स्थान और क्षमा देवी राजपूत को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। सीजीवालडॉटकॉम से बात करते हुए क्षमा देवी ने कहा कि उन्होंने अपनी बारहवी की पढ़ाई HSM ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंद बिलासपुर से की है।क्षमा ने 12 की पढ़ाई बायोलॉजी विषय लेकर की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बातचीत के दौरान क्षमा ने बताया कि वह आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती है।उन्होंने कहा कि वे एग्जाम के समय 8 घंटे की पढ़ाई और सामान्य दिनों में तीन से चार घंटे पढ़ाई को देती थी।क्षमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता और शिक्षकों को दिया है।

यह भी पढे-Result-छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी,टॉप टेन मे रायगढ़ के चार स्टूडेंट्स,यहाँ देखे नतीजे

Chhattisgarh Board Result Class 10 and Class 12 exam:

यहां ऐसे देखें परिणाम स्टेप

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgbse.nic.in/ पर जाएं.

स्टेप 2- फिर Class 10 exam, click on ‘High School (10th) Examination Result Year 2019 और (12th) Examination Result Year 2019’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- परीक्षा का रोल नंबर डालें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5- रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close