राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक में सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । न्यू सर्किट हाउस में शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संघ के प्रमुख पदाधिकारी गण और सभी जिलों के सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक में राज्य सेवा से सेवानिवृत्त हुए बीएल अग्रवाल सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर, प्रमोद कुमार शांडिल्य सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर , ओमकार भट्ट, के आर भगत और के के बेहार को उनके वरिष्ठ एवं दीर्घ सेवा अवधि हेतु सम्मानित करते हुए विदाई दी गई ।बैठक में संघ की कार्य समिति का पुनर्गठन किया गया इसमें संदीप अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर रायपुर को छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक संघ का महासचिव मनोनीत किया गया एवं राज्य सेवा द्वारा आवंटित कैडर अनुसार बैच कोऑडिनेटर बनाया गया । बैठक में राज्य सेवा परीक्षा से नए चयनित हुए बेच के डिप्टी कलेक्टरों को संघ में स्वागत करते हुए सम्मिलित किया गया । बैठक में ही छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण समिति की आम सभा का भी आयोजन किया गया । जिसमें समिति के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन तथा आने वाले वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में कोरिया जिले के सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की गिरफ्तारी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा इसके विरोध में मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने हेतु चर्चा की गई । बैठक में अध्यक्ष आशुतोष पांडे आयुक्त नगर निगम रायगढ़, बीसी साहू अपर कलेक्टर रायपुर, संदीप अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर रायपुर ,हरबंस मिरी नियंत्रक राजभवन ,राम प्रसाद चौहान एसडीएम कोरिया ,देवेंद्र पटेल एसडीएम बिलासपुर, सूरज साहू एसडीएम मैनपुर ,शिव बनर्जी संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर सहित संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समस्त जिले के राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।

close