CG -तहसील में अब हर सप्ताह हर गाँव में लगेगा राजस्व शिक्षा जन चौपाल

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर / बेलतरा तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने शासन के मंशानुरूप कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेश एवं एस डी एम बिलासपुर श्रीकांत वर्मा के निर्देश पर बेलतरा तहसील अंतर्गत के सभी 17 पटवारी हलकों के 42 गांवों में राजस्व चौपाल लगाने के निर्देश दिए है। बेलतरा तहसील के सभी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारियों की बैठक लेकर श्री सोनी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्व चौपाल का मूल उद्देश्य आमजनों के बीच वर्तमान राजस्व न्यायालय की प्रक्रिया , राजस्व संबंधित संशोधन भुईयाँ एवम ई कोर्ट प्रणाली , फौती , वसीयत , दानपत्र , विक्रय विलेख , उत्तराधिकार के आधार पर नामांतरण एवं खाता विभाजन , सीमांकन , नक्शा बटांकन , अभिलेख शुद्धता , व्यपवर्तन , वृक्ष कटाई , अवैध कब्जा , शोध क्षमता प्रमाण पत्र , वन अधिकार पट्टा , आर आर सी वसूली , भू-राजस्व , मिसल , अधिकार अभिलेख , बी-1 , खसरा , आय , जाति , निवास प्रमाण पत्र , नकल प्रति प्राप्त करने , गाँव मे सीमा चिन्ह निर्माण सहित किसी न्यायालयीन आदेश के विरुद्ध अपील एवम पुनरीक्षण हेतु निर्धारित प्रक्रिया एवं उसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी हेतु प्रति सप्ताह के सोमवार को राजस्व शिक्षा चौपाल लगाना है

जिससे कि आम जन मानस को राजस्व संबंधित प्रक्रिया को समझने एवं समय पर अपना कार्य पूर्ण कराने में आसानी हो सके। इसी क्रम में ग्राम – लिमहा में गुरुवार को आयोजित खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में एस डी एम श्रीकान्त वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार श्री सोनी ने मौके पर ही 25 किसानों के फसल प्रविष्टि संबंधित समस्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी से तुरंत रिपोर्ट लेकर शिविर में ही अपनी ऑनलाइन आईडी से उन्हें अनुमोदित कर प्रशासन गाँव की ओर की संकल्पना पर किसानों का कार्य तुरंत कर उन्हें राहत दिया। वही एस डी एम वर्मा ने मौके पर आए सभी किसानों को सुनकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण किये। एस डी एम व तहसीलदार के उक्त पहल की सभी ग्राम पंचायतों में प्रशंसा की जा रही है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close