संविलियन,क्रमोन्नति-समयमान,अनुकंपा सहित इन 8 मुद्दों पर होगी चर्चा,DPI का सभी संयुक्त संचालक व डीईओ को पत्र जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।Review meeting of education department: शिक्षा विभाग द्वारा जिलो की संभागवार समीक्षा होने जा रही है। 5 अलग-अलग संभागों के लिए अलग बैठक आयोजित की जा रही है।इस बैठक में संभाग के संयुक्त संचालक और संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।मिली जानकारी के अनुसार ये बैठक रायपुर के  DEO  कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से होंगी।बिलासपुर संभाग की सबसे पहले बैठक होगी.बिलासपुर की बैठक 12 जनवरी को बुलायी गयी है, वहीं दुर्ग संभाग की बैठक 13 जनवरी को, बस्तर संभाग की बैठक 14 जनवरी को, रायपुर संभाग की बैठक 15 जनवरी को और सरगुजा संभाग की बैठक 18 जनवरी को रखी गयी है। डीपीआई की तरफ से सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को विभागीय समीक्षा बैठक का पत्र जारी कर दिया गया है।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में सीजी स्कूल पोर्टल में शिक्षकों के डाटा सत्यापन, शिक्षकों की भर्ती, इंग्लिश मीडियम स्कूलों के खोलने, पढ़ई तुंहर द्वार के तहत छात्रों का असेसमेंट, संवंविलियन से शेष बचे शिक्षाकर्मियों के नाम, नियुक्ति, दिनांक, पदस्थ शाला और संवलियन नहीं होने की वजह की जानकारी,  शिक्षकों की सीनियरिटी लिस्ट, अनुकंपा नियुक्ति की जानकारी, कोर्ट में गये मामले और क्रमोन्नति व समयमान के मुद्दे पर चर्चा होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close