मरवाही उपचुनाव बड़ा झटका:ऋचा जोगी का भी नामांकन पत्र खारिज, अब जोगी परिवार का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर/गौरेल्ला।मरवाही विधानसभा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की उम्मीदवारऋचा जोगी का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया गया है ।उनके नामांकन पर इस आधार पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी कि ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र जिला स्तरीय छानबीन कमेटी ने निलंबित कर दिया है। इस आधार पर वे अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व मरवाही सीट सेचुनाव लड़ने की पात्रता नहीं रखती।मरवाही उपचुनाव में अब जोगी परिवार से कोई भी उम्मीदवार नहीं रहेगा।अमित जोगी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार अमित जोगी का नामांकन पत्र पहले ही खारिज किया जा चुका है।अमित जोगी के नाम पर 2013 में जारी किया गया कंवर जाति का प्रमाण पत्र राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने पहले ही निरस्त कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आधार पर मरवाही सीट से उनका नामांकन छानबीन के दौरान आज ही रद्द किया गया है। इसके बाद ऋचा जोगी के नामांकन की छानबीन की गई। उसमें भी आपत्ति दर्ज कराई गई कि ऋचा जोगी के नाम पर जारी अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण पत्र को मुंगेली के जिला छानबीन समिति ने निलंबित कर दिया है ।ऐसी स्थिति में ऋचा जोगी भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही सीट से चुनाव लड़ने की पात्रता नहीं रखती ।इस आपत्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऋचा जोगी का नामांकन भी रद्द कर दिया है।

यह भी पढे-मरवाही से बड़ी खबर ..अमित जोगी का नामांकन रद्द, जिला चुनाव अधिकारी ने कर दी घोषणा ,अमित ने ट्वीट कर कहीं यह बात

close