विधानसभा मेें रिक्शा चालक भोंदूदास की गूंज ..नगर विधायक शैलेष ने उठाया चिल्हाटी जमीन फर्जीवाड़ा का मामला..मंत्री देंगे 26 को जवाब

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
सरकारी बैंक, किसान, कर्ज माफी,chhattisgarh,farmer,loan,government bank
बिलासपुर—नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने विधानसभा में मोपका चिल्हाटी स्थित जमीन विवाद मामले को विधानसभा में उठाया है। विधायक ने सवाल राजस्व विभाग से किया है। विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सारी जानकारी  मेल में भेजे जाने को कहा है। साथ ही विशेष वाहक से सीड़ी के साथ भेजने को कहा है।
                 जिला प्रशासन से मांगी गयी जानकारी में बताया गया है कि 19 जुलाई तक उत्तर सचिवालय के पास पहुंचना अनिवार्य है। सदन में सवाल का जवाब 26 जुलाई को पेश किया जाएगा।
          बताते चले कि मोपका चिल्हाटी स्थित जमीन को जमीन माफियों ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन को रिक्शा चालक भोदू दास के नाम पर चढ़ा दिया। बाद में अधिवक्ता प्रकाश सिंह ने मामले का खुलासा किया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। भोंदू दास ने भी पूछताछ के दौरान खुद की जमीन नहीं होना बताया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close