Rotaract Club of Mungeli ने किया छात्रों का सम्मान

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170814-WA0012मुंगेली(आकाशदत्त मिश्रा)।मुंगेली में प्रतिभाओं का भंडार है इसे झुठलाया नही जा सकता। मुंगेली की मिट्टी ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान हासिल करने वालो को जन्म दिया है, स्कूली शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके लोगों की फेहरिस्त कही ना कही मुंगेली से ताल्लुक रखती है ये पूरा देश जानता है। इन प्रतिभाओं को संवारने संजो कर रखने और नई ऊर्जा का प्रसार करते हुए उत्साहवर्धन करने का कार्य रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली और कैरियर पॉइंट सन्युक्त तत्वाधन में माय सिटी टॉपर्स कॉर्यक्रम का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     कॉर्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली पुलिस अधीक्षक निथुकमल और SDM सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे। मुंगेली जिले के सभी स्कूलों में अलग अलग कक्षाओं में स्कूल स्तर पर क्षेत्र स्तर पर और जिला स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया , शील्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र से नवाजे गए छात्र छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए रोट्रेक्ट क्लब के इस कॉर्यक्रम को खूब सराहा।

                    कॉर्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब के द्वारा आयोजित माय सिटी टॉपर्स कॉर्यक्रम निसंदेह छात्रों में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगा। कॉर्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंगेली पुलिस अधीक्षक निथुकमल ने कॉर्यक्रम को खूब सराहा।

                 रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों के द्वारा आयोजित माय सिटी टॉपर्स कॉर्यक्रम में जिले के सभी स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया , जिससे अभिभावकों में भी खुशी और अगले वर्ष इससे भी अच्छे नतीजे सामने लाते हुए मुंगेली का गौरव बढ़ाने का दृढ़ स्कल्प लिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close