राज्य कर्मचारियों के GPF खाते 30 सितम्बर तक होंगे ऑनलाइन

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा सभी राज्य कार्मिकों एवं आहरण वितरण अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे जीपीएफ / बीमा पासबुक एवं पदस्थापन विवरण एसआईपीफ पोर्टल पर अतिशीघ्र अपलोड करें, ताकि सभी राज्य कर्मचारियों को शत-प्रतिशत ऑनलाइन आहरण की सुविधा प्रदान की जा सके। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की निदेशक श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा सभी राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ / एसआई के खातों को अपडेट करते हुए एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी जीपीएफ/एसआई की पत्रावलियाँ (मूल बैग्स) एवं खातों को नियुक्ति तिथि से अद्यतन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस कार्य से भुगतान प्रक्रियाओं की जटिलताओं का सरलीकरण संभव हो पायेगा एवं ऑनलाईन आवेदन करने पर बिना किसी दस्तावेज के यथा समय आहरण स्वीकृत किया जाकर संबंधित के बैंक खाते में जमा किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों एवं आहरण वितरण अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे इस कार्य के लिए जीपीएफ / बीमा पासबुक एवं पदस्थापन विवरण एसआईपीफ पोर्टल पर अतिशीघ्र अपलोड करें ताकि यह कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जा सके। श्रीमती अग्रवाल ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को भी पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि वे भी राज्य कार्मिकों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को अपने स्तर से निर्देशित करें, कि वे अपनी पासबुक एवं पदस्थापन विवरण एसएसओ आईडी के माध्यम से एसआईपीएफ पोर्टल पर अपडेट करें, ताकि रिकॉर्ड ऑनलाईन होने पर विभाग द्वारा पेपरलेस पेर्टन के आधार पर त्वरित सेवायें उपलब्ध करायी जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close