RMSA – शिक्षा कर्मियों को अब तक नहीं मिला जुलाई का वेतन ,आबंटन का अभाव ,भुगत रहे शिक्षक

Shri Mi
2 Min Read

cabinet meeting,pm narendra modi,new delhi,pension,PMVVY,प्रधानमंत्री वय वंदन योजनाबालोद–जिले मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA )अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को जुलाई का वेतन अब तक अप्राप्त है।माह अगस्त मिलाकर दो माह से वेतन लंबित है ।छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू व प्रांतीय सहसचिव प्रदीप साहू ने बताया कि जिले मे बालोद विकास खंड मे 8 ,डौंडी मे 5 ,डौंडी लोहारा मे 7 ,गुंडरदेही मे 6 तथा गुरूर विकास खंड मे 10, कुल 36 RMSA के स्कूल संचालित है।जिसमे शिक्षा पंचायत संवर्ग के लगभग 168 व्याख्याता पंचायत मे से कुछ के संविलियन उपरांत लगभग डेढ सौ शिक्षक पंचायत अभी भी कार्यरत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिनके राज्य से आबंटन के अभाव मे दो माह से वेतन लंबित होने से शिक्षको को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है।प्रत्येक माह प्रथम सप्ताह वेतन भुगतान के शासन के दावे खोखले साबित हो रहे है।अब तक वेतन भुगतान के लिए नियमित व्यवस्था न बन पाने से शिक्षा कर्मियो मे खासी नाराजगी है।

वही शासन ने इजुपोर्टल मे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के स्कूल के दर्ज पदो के अनुसार सभी जिलो से आबंटन की मांग पत्र के लिए पत्र जारी किया है।जल्द आबंटन जारी होने की उम्मीद है।त्योहार के समय मे वेतन भुगतान लंबित रहने से बहुत दिक्कत का सामना करना पड रहा है।जिला संगठन ने जल्द राज्य से आबंटन जारी करने व वेतन भुगतान की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close