धमतरी रोड पर सड़क हादसे के शिकार परिवार को मंत्री अजय चँद्राकर ने की मदद, समय पर हो गया इलाज

Chief Editor
2 Min Read

ajay chandrakar acc.रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चँद्राकर ने सड़क हादसे के शिकार एक परिवार की मदद की। जिससे उन्हे समय पर चिकित्सा मिल सकी और अब उनकी हालत बेहतर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक अजय चँद्राकर धमतरी जिले से राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान  हाईवे पर एक अप्रिय घटना से उनका  सामना  हुआ | जहां अपने गंतव्य की ओर जा रहा एक परिवार दुर्भाग्यवश दुर्घटना का शिकार हो गया था | मंत्री अजय चँद्राकर ने  अपनी यात्रा रोक कर घायलों का प्राथमिक उपचार ,और अस्पताल तक जल्द से जल्द पहुँचने के लिए वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की | जिससे उन्हे समय पर चिकित्सालय तक पहुंचने में तत्काल मदद मिल गई। जहां समय पर उनका उपचार शुरू हो गया और  अब परिवार के सदस्यों की हालत बेहतर है।
अजय चँद्राकर ने कहा कि  जीवन चलने का ही नाम है और सफ़र और सडकें हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं ।  उन्होने  सभी से अनुरोध किया  है कि सड़कों पर सावधानी और गति का विशेष ध्यान रखें। सभी का जीवन सबसे अमूल्य है । सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और उनके उपचार के लिए राज्य सरकार दिन प्रतिदिन बेहतर कार्य कर रही है।  पर क्यूँ ना हम आपस में ऐसी मानसिकता और जागरूकता लेकर आयें जिनसे सड़क पर चलने वाली गाड़ियां सतर्कता और सावधानी से चलकर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर सकें|।

close