भीषण सड़क हादसा, वैन चालक समेत REET परीक्षा देने आए 6 की मौत, 5 घायल

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।राजस्थान के चाकसू में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में ईको वैन के चालक समेत 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई है. ईको वैन में 5 अन्य लोग घायल हुए है. घायल परिक्षार्थियों को महात्मा गांधा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह REET परीक्षार्थियों से भरी वैन और ट्रेलर में के बीच जबरदस्त भिडंत हुई. चाकसू NH-12 पर निमोडिया कट के पास ये हादसा हुआ.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार वैन में करीब 11 लोग सवार थे. हादसा उस समय हुआ जब ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. घायलों में से एक परीक्षार्ती की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है. सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थी सीकर में परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे. वहीं चाकसू पुलिस दर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के भिंड निवासी तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वाले तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे और दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहे थे. पुलिस ने कोटपूतली के कंवरपुरा बस स्टैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे टैंकर से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि कार को संभवत: पीछे से किसी तेज गति ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद वह विपरीत दिशा में चली गई. उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार दिलीप सिंह (38), राघवेन्द्र सिंह (34), और शुभम (24) की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लिए और परिजनों को सूचना दी. पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरे में खंगाल रही है. ताकि पता चल सके किसने पीछे से टक्कर मारी थी.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close