दिन दहाड़े लाखों की लूटः आरोपी उत्कल एक्सप्रेस से फरार…पत्नी के साथ पेन्ड्रारोड स्टेशन में पकड़ाया ..नगद और स्कूटी बरामद

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर– एसीसीयू और सरकन्डा पुलिस ने थाना क्षेत्र में लूट के आरोपी एक महिला समेत दो को पीछा कर पेन्ड्रा रोड स्टेशन पहुंचकर गिरफ्तार किया है। इस दौरान पेन्ड्रा जीआरपी की भूमिका अहम् रही। पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने में मुखबीर की सूचना के साथ सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियों का सहारा लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी से लूटपाट की घटना में उपयोग किए स्कूटी के अलावा लूट की रकम को बरामद किया है। दोनो आरोपी लूट की वारदात के बाद ट्रेन से उमरिया भाग रहे थे। 
लुटेरे आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1)  दिलीप रेलवानी पिता किशोर चंद रेलवानी   निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
2) रूखमणी देवी रेलवानी पति दिलीप रेलवानी निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
दिन दहाड़े ढाई लाख की लूट
पुलिस के अनुसार कपिल नगर सरकन्डा निवासी शिव कुमार चन्द्रा ने थाना पुहंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कील पेस्ट इंडिया लिमिटेड भोपाल म.प्र. का रिटायर्ड कर्मचारी है। मंगलवार 28 फरवरी 2023 को हुण्डई चौक स्थित स्टेट बैंक से चेक के माध्यम से 2,50,000  रूपया निकालकर पैदल घर कपिल नगर आ रहा था । दोपहर करीब 2.30 बजे घर से पहले साहू के मकान के पास पहुंचा। इसी बीच एक व्यक्ति स्कूटी से आया। और झपट्टा मारते हुए थैला समेत रकम लेकर भाग गया।
संयुक्त पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में तत्काल अपराध दर्ज किया। मामले के बारे में पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधइकारियों को बताया गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर सरकण्डा और एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने फरार आरोपी की पतासाजी तेज की।  पतासाजी के दौरान CCTV कैमरों की फूटेज को खंगाला गया। संदेही का फोटो निकाल कर वाट्सअप ग्रुप में वायरल किया गया। मुखबीर ने संदेही को पहचान करते हुए आरोपी का नाम दिलीप रेलवानी निवासी मसानगंज होना बताया।
मुखबीर ने बताया आरोपी पत्नी के साथ फरार
मुखबीर की सूचना पर संदेही के घर दबिश देकर पतासाजी की गयी। जानकारी मिलि की आरोपी पत्नि के साथ घर से फरार है। इस बीच तकनीकी साक्ष्य और CCTV फूटेज से पता चला कि आरोपी अपने पत्नि के साथ उत्कल एक्सप्रेस से उमरिया मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गया है। जानकारी मिलते ही सरकण्डा और  एसीसीयू की संयुक्त टीम उत्कल एक्सप्रेस की स्थिति का पता लगाने के बाद जानकारी को स्थानीय पुलिस और जीआरपी के संज्ञान में लाया।
पेन्ड्रारोड स्टेशन से दोनो आरोपी गिरफ्तार
 आरोपी को पेन्ड्रारोड स्टेशन में पकडकर पूछताछ के बाद तलाशी ली गयी। लूट की रकम को आरोपी के ट्रेवलिंग बैग से बरामद किया गया। इस तरह लूट की घटना के 4 घंटों के भीतर बिलासपुर पुलिस ने रकम समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया।
इनका रहा विशेष और अहम् योगदान
 आरोपियों की धरपकड़ और पतासाजी की कार्यवाही में निरीक्षक फैजुल होदा शाह, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, निखिल जाधव, बोधुराम कश्यप का विशेष योगदान रहा।
close