चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से कूदा RPF जवान, 500 मीटर तक पीछा कर बदमाश को धर दबोचा

Shri Mi
3 Min Read

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) स्टाफ कांस्टेबल ने बहादुरी का परिचय देते हुई एक बदमाश को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी से दिल्ली एस्कोटिंग के दौरान दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन (Delhi Sarai Rohilla Station) से रवाना होने के बाद सराय रोहिल्ला की झुग्गियों के पास से धीमी स्पीड से निकल रही थी कि अचानक एक व्यक्ति झुग्गियों की तरफ से चलती ट्रेन के S-9 कोच में चढ़ा, और गेट के पास वाली सीट पर बैठे एक यात्री का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात RPF के कांस्टेबल साबरमल ने जान की परवाह किए बगैर चलती हुई गाड़ी से स्नैचर के पीछे कूद पड़े. करीब 500 मीटर तक पीछा करने के बाद स्नैचर को मोबाइल के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी को एस्कोर्ट में तैनात अन्य स्टाफ की मदद से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, पुरानी दिल्ली रेलवे पर लाया गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, ये घटना बीते 3 फरवरी की दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन की है. जानकारी के मुताबिक, रेलवे गाड़ी संख्या 14312 आला हज़रात एक्सप्रेस, जोकि रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ आ रही थी. ऐसे में ट्रेन जब सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास झुग्गियों के नजदीक से गुजर रही थी तभी एक झपटमार दौड़ता हुआ ट्रेन के एस-9 कोच में चढ़ गया। झपटमार ने गेट के पास सीट पर बैठे एक युवक का मोबाइल झपट लिया और चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगा. इस घटना को देख ट्रेन में तैनात RPF कांस्टेबल साबरमल ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके बाद साबरमल ने बदमाश का 500 मीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया.

बीते 2 दिन पहले ही छूटा था तिहाड़ जेल से

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 साल के झुम्मन खान के रूप में हुई है. हालांकि वह सराय रोहिल्ला की झुग्गियों में रहता है. पुलिस द्वारा की गई जांचृ छानबीन में पता चला कि आरोपी बीते 2 दिन पहले ही तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से छूटकर आया था. फिलहाल आरोपी पर पहले से ही GRP दिल्ली सराय रोहिला द्वारा कई मामले दर्ज हैं. साथ ही इससे पहले भी गिरफ्तार हुआ था.

पीड़ित का मोबाइल बरामद कर RPF कांस्टेबल ने दिया बहादुरी का परिचय

गौरतलब है कि RPF कांस्टेबल साबरमल द्वारा “एक्ट ऑफ ब्रेवरी” का मिसाल पेश किया है. इस दौरान उन्हें अपने कर्तव्य को सर्वोच्च रखते हुए अभियुक्त की धरपकड़ व मोबाइल की बरामदगी के लिए चलती ट्रैन से कूदकर, हल्के चोटिल होने के बावजूद अभियुक्त को पकड़ा. इसके साथ ही पीड़ित का मोबाइल बरामद कर बहादुरी का परिचय देते हुए, ड्यूटी के प्रति सत्यनिष्ठा का परिचय दिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close