Rajasthan News
RPSC Job Alert- जारी हुआ प्राध्यापक व कोच (स्कूल शिक्षा) के 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन
RPSC Job Alert-राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों हेतु प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के कुल 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
RPSC Job Alert-आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।
RPSC Job Alert-राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अन्तर्गत सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
RPSC Job Alert-आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच हेतु सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची 9 जनवरी 2024 को जारी की गई थी। इसके उपरांत 25 अप्रेल एवं 5 जुलाई 2024 को अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया था।
उपरोक्तानुसार विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच के बाद टीएसपी क्षेत्र के 7 तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र के 137 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।