
उदयपुर। आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 6 दिन से रिमांड पर चलीरहीं 6 महिला अभ्यर्थियों को कोर्ट ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। इन सभी ने रिमांड में यह कबूला है कि पेपर उपलब्ध कराने के लिए उनके परिजनों ने ही सरगना सुरेश विश्नोई से डील की थी।
इस मामले में अभी तक 57 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब 1 महिला सहित 51 आरोपी रिमांड पर हैं। सरगना भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। उदयपुर पुलिसने गत 24 दिसंबर को बेकरिया थाना क्षेत्र में चलती बस में पेपर सॉल्व कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया था।