RRB बैंक डिटेल्स सुधारने का आखिरी मौका, रिफंड नहीं हुई हो फीस तो अपनाएं ये तरीका

Shri Mi
2 Min Read

RRB ALP Technician Fee Refund,Rrb, Rrb Recruitment, Railway Recruitment, Indian Railways, Junior Engineers, Government Jobs,,CISF Recruitment 2018नई दिल्ली-हर साल भारत में लाखों की संख्या में युवा रेलवे का फॉर्म भरते है. हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी ग्रुप सी ALP, टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इन नियुक्तियों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था. रेलवे समेत अन्य भर्तियों के समय कई बार अभ्यर्थियों से बैंक डिटेल्स दाखिल करने में गलती हो जाती है. जिससे बोर्ड की ओर से रिफंड किया जाने वाला पैसा नहीं मिल पाता. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 20 दिसंबर को एएलपी, टेक्नीशियन पद के भर्तियां निकाली थी. इन भर्तियों के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 500 रुपया जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपया था. खास बात यह है कि आरआरबी आरक्षित वर्ग की पूरी फीस जबकि सामान्य वर्ग के 400 रुपये रिफंड करेगी. जिसके लिए बैंक डिटेल्स सही करने का समय बढ़ा दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब उम्मीदवार 6 जनवरी तक अपने बैंक डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. बताते चले कि कई आवेदकों के बैक डिटेल्स में खामी के कारण रिफंड मनी उन्हें नहीं मिल पाता है. इससे बचने के लिए आरआरबी ने आवेदकों को अपने बैंक डिटेल्स सुधारने का अंतिम विकल्प दिया है.

आरआरबी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक की मदद से बैंक डिटेल्स में सुधार किया जाना है. आवेदकों को बता दें कि यह बैंक डिटेल्स सुधारने का अंतिम विकल्प है. लिहाजा अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड ध्यान से भरें.

आरआरबी एएलपी टेक्निशियन फी रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स सुधारने का पूरा प्रोसेस (RRB ALP Technician Fee Refund)-
1. आवेदक सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां correction of Bank Account details for the candidates whose refund transaction has failed के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथी भर कर लॉग इन करें.
4. अब अकाउंट नंबर और आईएफएससी नंबर दाखिल करें.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close