RRB मे आवेदन करने वालों के लिए खबर:बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई उम्र सीमा

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।रेलवे भर्ती बोर्डों की वेबसाइटों के जरिए ग्रुप सी लेवल I (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) में लगभग 90,000 पदों जैसे ट्रैक मेंटेनर, प्‍वाइंट्स मैन, हेल्‍पर, गेटमैन, पोर्टर और ग्रुप सी लेवल II  श्रेणियों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टेक्‍निशियन (फिटर, क्रेन चालक, लोहार, बढ़ई) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि उपयुक्त रूप से बढ़ा दी जाएगी मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, ओडिया और अन्य जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी लेवल I और II पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
सीईएन 01/2018 – सहायक लोको पायलट (एएलपी) और टेक्‍निशियन

(आयु वर्षों में)

समुदाय अधिसूचित संशोधित
अनारक्षित 28 30
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 31 33
अनुसूचित जाति 33 35
अनुसूचित जनजाति 33 35
सीईएन 02/2018 – लेवल-1 (पूर्ववर्ती ग्रुप डी)

(आयु वर्षों में)

समुदाय अधिसूचित संशोधित
अनारक्षित 31 33
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 34 36
अनुसूचित जाति 36 38
अनुसूचित जनजाति 36 38
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close