casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibomcasibom giriş
Job/Vacancy

RRB NTPC RECRUITMENT- रेलवे में भर्तियां

RRB NTPC RECRUITMENT: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए 11558 पदों पर भर्ती निकाली है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी।

Telegram Group Follow Now

इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन 13 अक्टूबर  तक आवेदन कर सकते है।इन पदों से संबंधित पूरी जानकारी नीचे देख सकते है।

कुल पद 11558

पदों का विवरण

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट/RRB NTPC RECRUITMENT

  • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
  • अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट): 361 पद
  • ट्रेन क्लर्क: 72 पद
  • वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2022 पद

ग्रेजुएट पोस्ट

  • गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3144 पद
  • मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद
  • वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट: 732 पद
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1507 पद
  • स्टेशन मास्टर: 994 पद

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, SC और ST को आयुसीमा में छूट दी गई है।RRB NTPC RECRUITMENT

योग्‍यता : 12वीं पास हो या अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडम‍िशनल ले ल‍िया हो. ग्रेजुएट पदों के ल‍िए उम्‍मीदवार के पास ग्रेजुएशन की ड‍िग्री होनी चाह‍िए।RRB NTPC RECRUITMENT

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 1 देना होगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 2 देना होगा। टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षण) / एप्टीट्यूड टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।

आवेदन शुल्क : एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर और अल्पसंख्यकों या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए  250 रुपये । ईबीसी कैटेगरी ओबीसी और EWS से अलग है। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है।सीबीटी परीक्षा में शामिल होने के बाद बैंक चार्ज काटकर शेष फीस वापस हो जाएगी।

महत्‍वपूर्ण तारीखें/RRB NTPC RECRUITMENT

  • ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 14 स‍ितंबर से शुरू होगी और उम्‍मीदवार 13 अक्‍टूबर 2024 तक अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • अंडर ग्रेजुएट लेवल के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 21 स‍ितंबर को शुरू होगी और 20 अक्‍टूबर 2024 तक चलेगी।

Back to top button
CGWALL
close