कृषि में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वालों के लिए वैकेंसी,इस तारीख से करें आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

RSMSSB JE Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (कृषि) के पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। कृषि में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार 07 जून 2022 से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर के पद के लिए 06 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन लिंक को बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर इंजीनियर (कृषि) के कुल 139 पदों को भरा जाएगा, जिसमें इसमें गैर अनुसूचित वर्ग के लिए 144 पद और अनुसूचित वर्ग के लिए 45 पद आरक्षित हैं। इसके लिए आवेदकों का चयन एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत : 07 जून 2022
शुल्क का भुगतान की प्रारंभिक तिथि: 07 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 06 जुलाई 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 06 जुलाई 2022
परीक्षा की तिथि: 10 सितंबर 2022

कौन कर सकता है आवेदन
जूनियर इंजीनियर (कृषि) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों से संस्कृत का ज्ञान भी मांगा गया है। आवेदकों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच मांगी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close