Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

    RSS मानहानि मामला:कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 जून को पेश होने का दिया आदेश,रिकॉर्ड होंगे बयान

    Cbi Vs Cbi, Alok Verma, Nageshwar Rao, Rafale, Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress President,

    Rahul Gandhi, Rahul Report Card, Narendra Modi,नई दिल्ली-आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भिवंडा कोर्ट ने 12 जून को अपना पक्ष रखने के लिये पेश होने का निर्देश दिया है।कोर्ट ने बुधवार को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि विस्तृत तथ्यों की रेकॉर्ड करने का आदेश दिया है और मामले की अगली सुनवाई के लिये 12 जून की तारीख तय की है।कोर्ट ने कहा कि 12 जून को वो एक आदेश जारी करेगा और साथ ही तथ्यों की रेकॉर्डिंग की जाएगी इसलिये कोर्ट ने कहा है कि राहुल गांधी उस दिन कोर्ट में मौजूद रहें।

    Join WhatsApp Group Join Now

    आरएसएस के कार्यकर्ता राजेश कंते ने 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी की कोर्ट में एक मामला दायर किया था। राहुल गांधी ने अपने भाषण में आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस के लोग शामिल थे।कुंते का कहना है कि उनके बयान से आरएसएस की छवि को नुकसान हुआ है।

    Read More-शिक्षा कर्मियों का अब एक ही सवाल,मध्यप्रदेश में जब संविलयन हुआ ही नहीं,तो वहां जाकर क्या देखेगी सरकार की कमेटी..?

    राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने कहा, ‘समरी ट्रायल छोटी होती है और लिखित दलीलें देने के बाद खत्म हो जाती हैं। लेकिन हमने समन ट्रायल की मांग की है जिसमें बयान रेकॉर्ड होते हैं।’उन्होंने कहा कि ये मामला इतिहास से जुड़ा है ऐसे में हमें दस्तावेज़ों पर निर्भर रहना होगा साथ ही इसमें विशेषज्ञों की भी राय लेंगे।इससे पहले राहुल गांधी इस मामले को खारिज कराने के लिये सुप्रीम कोर्ट भी गए थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close
    Share to...