
रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार का आगमन हुआ। उन्होंने स्थानीय गांधी मैदान में शाखा के माध्यम से स्वयं सेवकों से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की। तत्पश्चात उन्होंने संघ कार्यालय के लिए उन्होंने भूमि पूजन किया उक्त कार्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बनाए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि संघ के पास न कोई संपत्ति है और न ही कोई थाती है। संघ कुछ नहीं करता समाज सब कुछ करता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि संघ की सारी शक्ति समाज मे निहित है। उन्होंने कहां की अपना संपूर्ण जीवन संघ को समर्पित करने वाले कई प्रचारकों की लंबी श्रृंखला हैं, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में हिदुत्व की अलख जगा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला संचालक सुभाष जयसवाल,जिला संपर्क प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता,जिला प्रचारक आत्मशरण उपाध्याय,विभाग प्रचारक हेमंत नाग,नगर संपर्क प्रमुख पवन पांडे,नगर शारीरिक प्रमुख कृष्णा गुप्ता,सरस्वती शिशु मंदिर व्यवस्थापक रमन अग्रवाल,अशोक केशरी,रमेश अग्रवाल,अजय केशरी,अश्वनी गुप्ता,अजय यादव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।