
बिलासपुर।जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई) के तहत आनलाईन आर.टी.ई पोर्टल के माध्यम से निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश और आवेदन प्राप्त करने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के लिए प्रथम लाॅटरी की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आवेदन फार्म भरने के संबंध में अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाईन नंबर 011-41132689 पर संपर्क किया जा सकता है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये