RTO Services: इस एक वेबसाइट से हो जाएंगे RTO के सारे काम, नहीं पड़ेगी दलालों की जरूरत

Shri Mi
2 Min Read

Official Website For Vehicle Related Services: वाहन से संबंधित बहुत सारे कार्य जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस में संशोधन कराना, पुरानी गाड़ी का आरसी ट्रांसफर करना या वाहन का फिटनेस कराना हो, ऐसे बहुत सारे यातायात से जुड़े कार्य संबंधित आरटीओ से ही किए जाते हैं.  हालांकि, बहुत से लोगों को यह शिकायत करते हुए पाया जाता है कि आरटीओ में अधिकतर कार्यों को कराने के लिए दलालों का ही सहारा लेना पड़ता है और उन्हें आरटीओ की सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए दलालों को बेवजह पैसे देने पड़ते हैं और जिसके बाद ही उन्हें आरटीओ की सुविधाओं का लाभ मिल सकता है. यदि आप भी ऐसी समस्या का सामना करते हैं तो आपकी इस शिकायत से छुटकारा दिलाने के लिए एक ऐसी वेबसाइट उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप बिना दलालों के चक्कर में फंसे अपना कार्य अपना कार्य आसानी से करवा सकते हैं. तो चलिए देखते हैं कैसे आप आरटीओ से संबंधित कार्य आसानी से कर सकते हैं. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैसे कर सकते हैं ये कार्य
जैसा कि अब देश में ज्यादातर कार्य डिजिटल प्लेटफार्म किए जा सकते हैं इसी श्रेणी में अब आरटीओ के भी अनेक कार्य ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित सरकारी वेबसाइट है- https://parivahan.gov.in/parivahan/ इस वेबसाइट के जरिए आप आरटीओ से जुड़े कार्य कर सकते हैं. इस वेबसाइट के होम पेज जब आप लोग ऑन करेंगे तो आपको ऑनलाइन सर्विस का विकल्प दिखाई देगा. यहां पर आपको आरटीओ के सभी सर्विस के विकल्प मिल जाएंगे, जहां आप अपनी जरुरत की सर्विस पर क्लिक करके अन्य प्रक्रिया को ऑनलाइन पूर्ण करा सकते हैं. 

फिर भी जाना पड़ सकता है आरटीओ ऑफिस
हालांकि, कई ऐसे भी कार्य होते हैं, जिनका ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी आपको आरटीओ जाने की आवश्यकता होती है. जिसकी जानकारी भी इसी वेबसाइट से मिल जाएगी. इसीलिए, अब जब भी आपको आरटीओ का कोई कार्य कराना हो तो एक बार इस वेबसाइट पर जरूर जाएं.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close