Omicron Variant: राजधानी में ओमीक्रॉन का साया, LNGP अस्पताल में अबतक 12 संदिग्ध मरीज भर्ती

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।दिल्ली के LNJP अस्पताल में अबतक विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 लोगों को भर्ती कराया गया. आज 4 नए मामले सामने आए. कल तक यानी गुरुवार को ये संख्या 8 थी. आज 4 नए मरीजों में से 2 की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव और दो में कोरोना के लक्षण हैं. इन दोनों का टेस्ट कराया जा रहा है. सभी 4 के सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा. पिछले 8 सैंपल पहले ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जा चुके हैं. आज पाए गए 4 संदिग्धों में से 2 यूके से, 1 फ्रांस से और 1 नीदरलैंड से आए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) को कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन से पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के लिए के इलाज के लिए समर्पित सुविधा के रूप में नामित किया है. अस्पताल को ऐसे मरीजों को क्वारंटीन करने और उनका इलाज करने के लिए वार्ड चिन्हित किया गया है.

WHO ने जाहिर की चिंता

विभाग ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप वाले किसी भी मरीज को किसी भी आधार पर अस्पतालों में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक और घातक माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं. साथ ही, लोगों से दशहत में नहीं आने और कोविड से जुड़े दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने और बगैर देर किए टीकाकरण कराने की अपील की.

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि उनमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिला है. अधिकारी ने कहा कि भारतीय सार्स-कोवी-2 जीनोमिक्स कंर्सोटियम (इन्साकॉग) के नेटवर्क के जरिए ओमीक्रॉन के दो मामलों का पता लगाया गया है. साथ ही, इन दोनों के संपर्क में आए सभी लोगों का समय पर पता लगा लिया गया और उनकी जांच की जा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close