नारायणपुर जिले के रूपसाय सलाम को दाऊ मंदराजी लोककला सम्मान से किया गया सम्मानित

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज राज्योत्सव का कार्यक्रम विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुरू हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सांसद राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं द्वितीय सत्र में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उईके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और मंत्रीमंडल के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त किसानों के खाते में जमा की गयी। नारायणपुर जिले के 3684 किसानों को फ़ायदा मिल रहा है। किसानों के खातों में तीसरी किस्त के 2 करोड़ 60 लाख 42 हज़ार रुपए ऑनलाईन ट्रांसफर किये गये हैं। वहीं स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूलों का ई-शुभारम्भ किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यंमत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मोबाइल यूनिट्स का भी ई-लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए विभूतियों को सम्मानित किया गया। नारायणपुर जिले के रूपसाय सलाम और दुर्ग जिले के शिवकुमार दीपक के साथ दाऊ मंदराजी लोककला सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राम वन गमन पथ टूरिज्म सर्किट का शिलान्यास किया गया। फोर्टिफाईड राईस वितरण योजना का शुभारंभ और बूढ़ातालाब साौंददर्यीकरण एवं बीजापुर में 132/33 केव्ही बारसूर बीजापुर लाईन का लोकार्पण किया गया। राज्योत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम के अवसर पर नारायणपुर जिले में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्षश्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी के अलावा कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित संगठन पदाधिकारी रजनू नेताम और राजेश दीवान और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। 

close