स्टेट हाईवे की क्वालिटी पर ख़ुद नज़र रखेंगे ग्रामीण, संसदीय सचिव यूडी मिंज़ ने किया लवाकेरा-तपकरा-कुनकुरी रोड का भूमिपूजन

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर नगर । छत्तीसगढ़ और ओडिशा को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित मुख्य सड़क कुनकुरी -तपकरा -लवाकेरा का बुधवार को विधायक एवं संसदीय सचिव इंजी . यू . डी . मिंज के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन किया गय़़ा ।

             
Join Whatsapp GroupClick Here
             
Telegram channelJoin

लोक निर्माण विभाग की इस सड़क मार्ग की लंबाई 40.6 किलो मीटर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायक के माँग पर बजट वर्ष 2021-22 में सड़क निर्माण के लिए लागत राशि 6183.45 लाख रू. स्वीकृत किया है। लवाकेरा कुनकुरी मार्ग में प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का गुजरना होता है । जिससे सड़क किनारे रहने वाले को वाहनों के चलने से उड़ती धूल सहित स्वास सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विगत कई सालों से अधूरे पड़े सड़क की वजह से स्टेट हाइवे में चलने वाली भारी गाड़ियों के कारण स्टेट हाइवे सड़क दुर्दशा का शिकार हो गया । जिसे देखते हुए विधायक यू डी मिंज ने उच्च गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था । जिसके बाद पिछले बजट सत्र में 6183.45 लाख रुपये उक्त सड़क के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया ।

चूंकि उक्त सड़क के बन जाने से न सिर्फ नागलोक वासियों को ही नहीं, बल्कि जिले तथा अन्यत्र जिले के वासियों को उसका सीधा लाभ मिलने लगेगा । सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ख़्याल निर्माण कम्पनी द्वारा रखा जाए । इसके लिए विधायक ने सड़क निर्माण के रास्ते पड़ने वाले सभी ग्रामों के वासियों से अपील की है कि आपके ग्राम से गुजरने वाली उक्त सड़क में गुणवत्ता को खुद देखें ।अच्छी सड़क बने इसके लिए आप सभी शासन प्रशासन को सहयोग दीजिये।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय साय अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु कुलदीप सदस्य ,जिला पंचायत जशपुर नवीना पैंकरा,सदस्य ,जिला पंचायत जशपुर ,श्रीमती नीतु जायसवाल सदस्य जनपद पंचायत फरसाबहार ,मनोज सागर यादव जिलाध्यक्ष भा.रा. कां . जिला जशपुर, पिंटू यादव निरंजन ताम्रकार ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी फरसाबहार , श्रीमती मीणा देवी सरपंच ग्राम पंचायत तपकरा भी उपस्थिति रहे ।

close