Russia-Ukraine War-सरकार ने यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों को दी ये बड़ी सुविधा

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर- रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच यूक्रेन से लौट रहे राजस्थान के छात्रों के लिए गहलोत सरकार ने दिल्ली में निशुल्क भोजन और आवास की सुविधा दी है. यूक्रेन से बड़ी तादात में भारतीय वापस आ रहे हैं. इसमें राजस्थान के छात्रों की बड़ी संख्या है. राजस्थान के अलग-अलग जिलों से यूक्रेन में रहने वाले छात्रों का डेटा भी लिया जा रहा है. राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान हाउस नई दिल्ली, राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस चाणक्यपुरी नई दिल्ली, राजस्थान भवनवासी नवी मुंबई तथा राजस्थान स्थित सभी विश्राम भवनों में निशुल्क भोजन, आवास की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही विश्राम भवन से घर तक आगंतुकों को पहुंचाने के लिए प्रबंधक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से बस, ट्रेन, हवाई जहाज के टिकट की व्यवस्था राजस्थान सरकार की तरफ से की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश जारी किया है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 दिनों से युद्ध शुरू हो चुका है. कीव में लोग बंकर में छुपने पर मजबूर हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में हर मिनट बम धमाकों की आवाजें से पूरा शहर दहल रहा है. इसमें राजस्थान के अलग-अलग जिलों के साथ मेडिकल समेत दूसरी पढ़ाई कर रहे करीब 500 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट फंसे हुए हैं. छात्रों के सामने खाने-पीने की बड़ा संकट खड़ा हो गया है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close