शबरी माता कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छ भारत के तहत लगरा गांव में निकाली रैली , दिया स्वच्छता का संदेश

Chief Editor
2 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफ़ी ) । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं ने “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत ग्राम लगरा में स्वच्छता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया । स्वयं सेविकाओं ने शासकीय माध्यमिक एवं हाई स्कूल के बच्चो को स्वास्थ्य सम्बंधित स्वच्छता की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया । इसके बाद गांव में स्वच्छता जागरूक रैली निकाली छात्राओं ने बैनर पोस्टर एवं नारों के माध्यम से लगरा के नागरिकों को स्वच्छता संदेश दिया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छात्राओं ने नागरिकों से एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि पाॅलीथिन न तो सड़ता है और न ही गलता है। इससे नालियां जाम हो जाती हैं। वातावरण भी इससे दूषित होता है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए घातक होती ही हैं साथ ही पशुओं के लिए भी जानलेवा साबित हो रही हैं। छात्राओं ने कहा कि अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कूड़ा नालियों में ना डालकर हमेशा कूड़ेदान में ही डालने के प्रति जागरूक किया। लगरा सरपंच श्रीमती गीता साहू एवं शिक्षक उत्तम कुमार ने छात्रों को समाज सेवा के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया । महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इसाबेला लकड़ा, प्राचार्य डॉक्टर आरके वर्मा के निर्देश में इस स्वच्छता अभियान संदेश रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सालिकराम पटेल, स्वयंसेविका कुमारी आकांक्षा, कुमारी शिवांगी, कुमारी निशा यादव, स्वाति यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी ।

close