चुनाव से पहले Sachin Pilot ने टोंक में की कई घोषणाएं

Shri Mi
2 Min Read

टोंक। राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और नेताओं द्वारा जनता के लिए कई प्रकार की घोषणाएं कि जा रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक Sachin Pilot ने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए ‘विधायक स्थानीय विकास कोष’ से 1.90 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पायलट ने टोंक शहर में राजकीय कॉलेज के सामने सिटी पार्क निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ रूपये, तहसील कार्यालय परिसर में प्रतिक्षालय कक्ष निर्माण निर्माण कार्य हेतु 15 लाख रूपये, रजबन में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, काली पलटन में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, मोलाईपुरा वार्ड नं. 3 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं.

वहीं बिजली कि समस्या को दूर करने के लिए पक्का बंधा क्षेत्र में विद्युत लाईन अण्डरग्राउण्ड करवाने के लिए 12 लाख रूपये, वार्ड नं. 56 में शंकर भगवान के मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, टोंक पंचायत समिति कार्यालय में फर्नीचर के लिए 5 लाख रूपये, वार्ड नं. 47 माणक चौक में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख रूपये तथा वार्ड नं. 34 में कुम्हारों की चौकी की मस्जिद के सामने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किये है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close