Google search engine

1942 के सेनानी पं गंगा प्रसाद बाजपेयी का दुखद निधन

बिलासपुर। देश की आज़ादी में 1942 के आंदोलन में भाग लेने वाले गाँधीवादी 92 वर्षीय समाज सेवक पं गंगा प्रसाद बाजपेयी अधिवक्ता,सेवानिवृत्त उपसंचालक पंचायत का मंगलवार दोपहर 3-45 बजे निवास स्थल विकास नगर 27 खोली में दुखद निधन हो गया ।उनका दाह संस्कार 14 सितम्बर दिन बुधवार को दोपहर 12-30 बजे पं देवकीनंदन दीक्षित शमशान घाट में सम्पन्न होगा ।

Join WhatsApp Group Join Now

उनकी पत्नी समाज सेविका चन्द्र प्रभा बाजपेयी,छै पुत्र न्यायमूर्ति चन्द्र भूषण बाजपेयी,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, विद्युत मंडल एस ई चन्द्र मोहन बाजपेयी, अध्यक्ष ज़िला अधिवक्ता संघ चन्द्र शेखर बाजपेयी,पूर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी अखिलेश,राज्य क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर चन्द्र नाथ बाजपेयी तीन पुत्रियाँ चन्द्र किरण दिनेश शुक्ला जबलपुर,चन्द्र कला राजेश त्रिवेदी प्रियदर्शनीय नगर,चन्द्र कांता अतुल तिवारी गौरेला पेंड्रा मरवाही पाँच पौत्र वधु श्रीमती आभा चन्द्र मौली,चन्द्र प्रताप,चन्द्र भानू,चन्द्र सौम्य,चन्द्र पीयूष एक पौत्री चन्द्र आर्या के बाबा थे ।

close
Share to...