ED की कार्रवाई पर अजय चंद्राकर का तंज, कहा…..

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही ED कार्रवाई पर अजय चंद्राकर ने कहा कि अब पूरा प्रदेश जान गया है. ईडी की ऑफिसों को लेकर देश- विदेश की बात मुख्यमंत्री करते हैं . इस प्रदेश में कुछ चीजें सरेआम हो चुकी थी. इस प्रदेश का बच्चा-बच्चा सारे खेल को जान चुका है. कोयला ट्रांसपोर्टेशन में खेल हुआ, जिसके बाद ईडी ने यहाँ कार्रवाई शुरू की. इस खेल से जुड़े लोग अब जेल में हैं. शराब कारोबारी क्या कर रहें हैं.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पूर्व मंत्री को सरकारी आवास के आवंटन की समीक्षा किए जाने के सवाल पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देखना चाहिए कि अलॉट किसने किया. मंत्री ने किया, मुख्यमंत्री ने किया या किसी अधिकारी ने किया. पहले उस पर कार्रवाई हो, उसके बाद फिर राजनीतिक बातें शुरू हो. बेहोश लोगों की क्या बात करना. पीछे-पीछे चल रहे हैं.

अजय चंद्राकर ने रूठे नेताओं को बनाने वाले कांग्रेस के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नीतिगत रूप से ऐसा कोशिश कर रही है, तो समझ लो वो बौखला गई है. उनको आसन्न पराजय सामने दिख रहा है. काँग्रेस फोकट छाप घोषणाओं पर टिकी है. विधानसभा में मुख्यमंत्री से पूछा था कि कोई ऐसा काम बताओ, जिसके लिए याद किये जाओ. मुझे ध्यान में नहीं आ रहा है कि वो कोई काम बताए हों.

 उन्होंने कहा कि यहाँ एक समानांतर इकोनॉमी चल रही है. प्रदेश को हानि पहुँचाना और अपने लोगों के साथ प्रदेश की समानांतर इकोनॉमी बनाना कांग्रेस का एजेंडा बन गया है. मुख्यमंत्री और कांग्रेस चाहती है कि इस पर कोई कार्रवाई न हो. ये आश्चर्यजनक है. वहीं डीजे के साथ कांग्रेस के विरोध में पूर्व मंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेसी ईडी की कार्रवाई का स्वागत कर रहें है? या जिसके घर रेड पड़ी है, उसका जश्न मनाया जा रहा है. राजनैतिक शत्रुओं के घर ईडी पहुंची है. इस खुशी में कांग्रेसी पहुंच रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close