बोले आबकारी मंत्री..जोगी साहब का गढ़ था..अब नहीं रहेगा..कांग्रेस बड़ी पार्टी..कोई तंत्र-मंत्र से चुनाव जीतेगा.?

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— रायपुर से मरवाही प्रवास के दौरान अल्प समय के लिए आबकारी मंत्री बिलासपुर पहुंचे। मरवाही रवाना होने से पहले कवासी लखमा ने पत्रकारों के कुछ सवालों का जवाब दिया । उन्होने कहा कि मरवाही में कांग्रेस की जीत होगी। जोगी साहब थे तो उनका गढ़ था और घर भी। लेकिन अब वह नहीं है..तो गढ़ भी नही है। चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      आबकारी मंत्री ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मरवाही में कांग्रेस की जीत होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि जोगी साबह थे..तो मरवाही उनका गढ़ था और घर भी । लेकिन अब नहीं है..इसलिए गढ़ भी खत्म हो गया। हमने मरवाही को नया जिला बनाया है। उन्हें बिलासपुर आने में बहुत तकलीफ होती था। समय बरबाद होता था। जिला बनने के बाद जनता खुश है। अब जनता कांग्रेस को ही वोट देगी।

                                बाहर का शराब प्रदेश में खूब खपत हो रही है। सवाल के जवाव में कवासी लसखा ने कहा कि अधिकारियों को डांटा है। अब शिकायत मिलती है या बाहर की शराब प्रदेश में बिकते हुए पाई गयी तो सख्त कार्रवाई करेंगे।

            कोविड 19 के दौरान में शराब दुकान से शराब की बिक्री हो रही है। जमकर भीड है..इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। क्या कुछ कार्रवाई करेंगे। लखमा न े कहा कि व्यवस्था सुधारेंगे..अधिकारियों को निर्देश दिया है।

                   अमित जोगी का आरोप है कि कांग्रेस नेता जंतर मंतर कर रहे है। सवाल के जवाब में आबकारी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जंतर मंतर की जरूरत नहीं है। हमारी बड़ी पार्टी है। जनता वोट देती है। जोगी का आरोप गलत है। हम लोग जंतर मंतर नहीं जानते है। भला कोई जेंतर मंतर से चुनाव जीतता है।

close