सकरी वासियों ने की आईजी से थानेदार बदलने की मांग..कहा..10 नवम्बर के बाद करेंगे चक्का जाम..घेरेंगे थाना.. दिया जा रहा अपराधियों को संरक्षण

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—-सकरी के लोगों ने आईजी कार्यालय पहुंचकर सकरी थाना प्रभारी बदलने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने आईजी कार्यालय पहुंचकर बताया कि सकरी थाना प्रभारी अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को संरक्षण देते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी आरोपियों को धरपकड़ की जगह थाना में बैठाकर स्वागत करते हैं। कुछ देर बाद समझाइश देकर छोड़ देते हैं। विरोध किये जाने पर थाना प्रभारी जेल भेजने की धमकी देते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            अच्छी खासी संख्या में सकरी नयाबाजार क्षेत्र के लोग आईजी कार्यालय पहुंचे। स्थानीय लोगों समेत सकरी क्षेत्र से लगे गांव के सरपंच और पार्षदों ने आईजी से थाना प्रभारी रविन्द्र यादव और अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत की।

             नाराज जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रमुख से बताया कि क्षेत्र में यशवंत लोहार ऊर्फ लक्ष्मी, उमेश यादव, दीपक यादव और विनोद सूर्यवंशी आदतन अपराधी है। कई बार यह चारो आरोपी जेल की हवा भी खा चुके हैं। आदतन बदमाश और नशेड़ी चारो आरोपी दुकानदारों से हफ्ता और रंगदारी वसूली करते हैं। नाराज लोगों ने बताया कि चारो आरोपी बाजार में रूपए नहीं देने वालों से मारपीट करते हैं। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

                   नाराज सकरी वासियों ने कहा कि अपराधियों की शिकायत कई बार थाने में की गयी। लेकिन इनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई नहीं की गयी। खासकर जबसे सकरी का थाना प्रभारी रविन्द्र यादव को बनाया गया है। अपराधियों का इरादे बुलन्द हो गए हैं। थाने मे इन अपराधियों का मेहमानों की तरह स्वागत होता है। और बाद में छोड़ दिया जाता है।

 थाना प्रभारी रविन्द्र यादव का मिला संरक्षण

            रेन्ज प्रमुख दीपांशु  काबरा को लिखित शिकायत सकरी के पार्षद समेत आस पास के आधा दर्जन सरपंचों ने भी की है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि रविन्द्र यादव के सकरी थाना प्रभारी बनने के बाद अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। थाना प्रभारी के संरक्षण में जुआ शराब गांजा का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। गंभीर अपराध को भी दर्ज नहीं किया जाता है।

                थाना प्रभारी की अपराधिक तत्वों से गहरी सांठगांठ है। लूट हत्या,चोरी ,रेप सकरी में अब सामान्य बात हो चुकी है। आरोपी पकड़ा भी नहीं जाता है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया  कि सकरी में पुलिसिंग के नाम पर केवल दिखावा होता है। पेट्रोलिंग पार्टी कभी गश्त नहीं करती है।

थाना घेराव और चक्का जाम की धमकी

                    नाराज ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि थाना प्रभारी रविन्द्र यादव को थाना से हटाया नहीं जाता है तो घेराव किया जाएगा। सकरी के लोग 10 नवम्बर तक इन्तजार करेंगे। इसके बाद उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा।

close