#Salary #Bill लॉकडाउन के दौरान वेतन मुहैया कराने की पहल,छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का पे बिल ई – कोष में अपलोड होगा 4 अप्रैल तक,पत्र जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।पूरे देश में इन दिनों 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है।लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ में भी इस एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और 21 दिन का लॉकडाउन यहां भी लागू है।ऐसी स्थिति में वेतन देयक ई कोष में अपलोड करने सम्बन्धी पत्र जारी किया गया है।महीने के अंतिम सप्ताह में विभिन्न कार्यालयों द्वारा वेतन देयक कोषालय में 25 तारीख तक ई कोष के माध्यम से अपलोड करना होता है। 28 मार्च को जारी पत्र के अनुसार संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन ने सभी कोषालय अधिकारियों को माह मार्च पेड़ इन अप्रैल 2020 का वेतन देयक 4 अप्रैल तक ई कोष में अपलोड करने के बात कही है। पत्र में उल्लेख किया है कि माह मार्च पेड इन अप्रैल का देयक अप्रैल में विलंब से अपलोड किया जाता है।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को साइबर ट्रेजरी सॉफ्टवेयर में रिमोट लॉगइन के माध्यम से देयक तैयार करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए निर्देशानुसार माह मार्च 2020 का वेतन देयक 4 अप्रैल 2020 तक e-kosh में अपलोड करने सभी डीडीओ को निर्देशित करने की बात कही गई है। प्राप्त देयकों को पारित कर तत्काल संबंधितो के खातों में कोषालय अधिकारियों को जमा करने के आदेश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close