सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का मुद्दा CM तक पहुंचाएंगे नंद कुमार बघेल,फ़ेडरेशन के कार्यक्रम के दौरान कही यह बात….

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर संभाग इकाई की विशेष बैठक बिलासपुर के न्यायधानी में आयोजित हुई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल थे संभाग के 7 जिलों से आए जिलाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं ब्लाक कार्यकारिणी पदाधिकारियों के उपस्थिति में सादगी भरे अंदाज में कार्यक्रम रिवर व्यू चौपाटी बिलासपुर आयोजित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए फेडरेशन के संभाग प्रभारी अश्वनी कुर्रे ने बताया कि रिवर व्यू चौपाटी बिलासपुर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के पिताजी नंद कुमार बघेल शिक्षको के बीच नई ऊर्जा भर कर गए है। हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि हमारी केवल एक ही मांग है… सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर होनी चाहिए ।

अश्विन ने बताया कि किसान नेता नंद कुमार बघेल को फेडरेशन की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर में सहायक शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन 18 दिन चला जो प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के ठोस आश्वसन पर खत्म हुआ है। अब बजट सत्र नजदीक है। प्रदेश के शिक्षको को पता है कि हमारी वेतन विसंगति आने वाले इस बजट सत्र में दूर हो सकती है।इसी कड़ी में पूरे संभाग के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नंद कुमार बघेल को दिया है।

शिक्षक नेता अश्विन कुर्रे ने बताया कि जिसे नंद कुमार बघेल ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए संभाग से आए प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा निश्चित ही आप की मांग को मुख्यमंत्री तक आज ही पहुंचा दूंगा और कहूंगा शिक्षक राष्ट्र निर्माता है उनके मांगों को शीघ्र ही माने ताकि छत्तीसगढ़ के नव निर्माण में हमारे बच्चे शिक्षक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

अश्वनी कुर्रे व रंजीत बेनर्जी ने बताया कि रिवर व्यू चौपाटी की बैठक के बाद संभाग पदाधिकारियों व जिला व ब्लाक अध्यक्षों का दल संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर कार्यालय ज्ञापन देने व पदोन्नति को लेकर शंका समाधान के लिए गया जहाँ संयुक्त संचालक शिक्षा आर हिराधर , उप संचालक शिक्षा प्रशांत राय, पूर्व डीईओ वर्तमान उप संचालक एसके प्रसाद के साथ विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ सभा कक्ष में मैराथन बैठक हुआ जिसमें नव पदस्थ संयुक्त संचालक श्री हिराधर ने संभाग से आए हुए ब्लाक जिला प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कल समस्त सहायक संचालक शिक्षा का बैठक मंत्रालय डीपीआई में रखा गया है जल्द ही पदोन्नति के संबंध में प्रदेश में विशेष निर्णय लिया जाएगा और आपका पदोन्नति शीघ्र ही किया जाएगा साथ ही कहा की हमारे बिलासपुर संभाग में पारदर्शिता पदोन्नति किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मैं लेता हूं आप संभाग के समस्त जिलों से एक अच्छा शिक्षकों का वरिष्ठता निर्धारण कराएं। ताकि शिक्षा संभाग बिलासपुर जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ कर सके।

सोमवार की महत्वपूर्ण बैठक में संभाग में पदस्थ प्रदेश पदाधिकारी संभाग प्रभारी सचिव अश्वनी कुर्रे, महामंत्री रंजीत बनर्जी, प्रदेश प्रवक्ता उमा पांडे, प्रदेश पदाधिकारी नोहर चंद्रा,तरुण वैष्णव, विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष जांजगीर विश्व कांत शर्मा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष डी एल पटेल, विकास कायरवार, कोरबा जिला अध्यक्ष नोहर चंद्रा, रायगढ़ जिला अध्यक्ष सी पी डड़सेना, मुंगेली जिलाध्यक्ष राजेंद्र नवरंग, राजेश्वर लुनिया, सुलभ त्रिपाठी, अभिजीत तिवारी,संतोष गड़ेवाल, संतोष बंजारे,जुगराम पटेल,चंद्र कश्यप के अलावा संभाग के आए जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी अशोक कुर्रे, राजकुमार कोरी,नरेंद्र राजपूत, ओमप्रकाश साहू, थानु साहू, चंद्र कांत पांडेय, रामायण पटेल,भागवत राठौर, विनोद एक्का विकास पंचाल,रामफल साहू,अमृत कश्यप,दिलीप लहरे,हरीश संजय यादव गोपाल,मधुलिका तम्बोली,ममता सोनी, समारू टंडन, संतोष ओम, प्रकाश कश्यप, गोवर्धन साहू धनसाय साहू, आदि कई शिक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close