7th pay commission: DA और फिगमेंट फैक्टर को लेकर अपडेट, सैलरी में इजाफा

Shri Mi
2 Min Read

7th pay commission,DA News।केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सरकार दो संभावित बढ़ोतरी करके कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने की योजना बना रही है। सरकार द्वारा एक बार फिर डीए में 4 फीसदी का इजाफा किए जाने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी का अनुमान जाताया जा रहा है। न्यूनतम वेतन वृद्धि की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए सरकार जुलाई में महंगाई भत्ता और फिटमेंट फैक्टर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, मान लीजिए मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है। अगर फिटमेंट फैक्टर को सरकार बढ़ाती है, तो बेसिक सैलरी 21 हजार से लेकर 26 हजार रुपये प्रति माह तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।

ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 8000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी का फायदा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3.68 गुना की दर से बढ़ा सकती है। हालांकि सरकार की ओऱ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

फिलहाल अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर की दर पर कैलकुलेट करके दी जाती है। जिसे लेकर केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सामने आ रही खबरों की मानें तो फिटमेंट फैक्टर को 3.68 तक बढ़ा सकती है।

जिससे कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 95000 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर आखिरी बार 2016 में बढ़ाया गया था जब सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था। उस समय जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 6,000 रुपये थी। वह बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति माह पर पहुंच गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close