कर्मचारी आंदोलन जारी, हरेली तिहार पर बड़ा अपडेट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आवाहन पर जारी पांच दिवसीय प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत 28 जुलाई गुरुवार को धरना स्थल पर ही हरेली त्यौहार मनाया जाएगा। प्रमुख प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में 2022 में पहला सशक्त व लंबा आंदोलन है व 2022 का पहला हरेली बड़ा त्यौहार है, इसलिए दोनों संयोग को जोड़ते हुए धरना स्थल पर रापा, कुदारी, हल, की पूजा कर गेड़ी चलाया जाएगा। वही महिला कर्मचारी चीला और गुलगुल भजिया बना कर लाएंगे। प्रदेश में आज आंदोलन और तेज हो गया, जब विधानसभा में मुख्यमंत्री का वेतन 70,000 रु मंत्रियों का वेतन 60,000 और विधायकों का वेतन 50,000 बढ़ गया, तब कर्मचारियों ने भेदभाव की नीति मानकर आज धरना स्थल पर व्यापक आक्रोश व्यक्त किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री झा ने आंदोलन के पूर्व 34% महंगाई भत्ता के लिए शपथ पत्र देने वालों की बात करने वालों से अब प्रदेश के लाखों कर्मचारी यह शपथ पत्र मांग रहे हैं कि महंगाई भत्ता गिरी भाड़ा भत्ता यदि राज्य सरकार देती है तो ऐसे लोग शपथ पत्र दें कि वह महंगाई भत्ता थोड़ा व गृहभाड़ा भत्ता नहीं लेंगे ऐसा शपथ पत्र अपने विभाग को प्रेषित कर, नैतिकता का परिचय देने की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close