Salman Khan को मिला धमकी भरा मेल, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ दर्ज की FIR

Shri Mi
3 Min Read

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. ये ईमेल 18 मार्च को आया था. इसमें सलमान खान (Salman Khan) से कहा गया कि उससे गोल्डी बरार (Goldy Brar) को बात करनी है. सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर रविवार (19 मार्च) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.

गौरतलब है कि लॉरेंस गिरोह द्वारा मिल रही धमकी को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)  की सुरक्षा को पिछले साल ही बढ़ा दिया गया था. अब, उन्हें राज्य सरकार द्वारा Y+ लेवल की सिक्योरिटी प्रदान की जा रही है. दरअसल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी को लेकर चिंता बनी हुई थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के पीछे भी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था.

मिल रही धमकियों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान की सिक्योरिटी का लेवल Y+ कर दिया था. पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या कर दी गई थी, जिसके पीछे कथित तौर पर इसी गैंग का हाथ बताया जाता है. इस हत्या के बाद, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था.उस लेटर में लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे. पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिन्होंने सलमान को मारने की प्लानिंग की बात कुबूली थी. इसके बाद, सरकार ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close