समीर वानखेड़े से वापस लिया गया आर्यन खान का केस, नवाब मलिक ने कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

Aryan Khan Drugs Case: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है. डीडीजी मुथा अशोक जैन के मुताबिक, आर्यन खान और छह अन्य केस NCB ऑपरेशन (सेंट्रल टीम) को सौंपा गया है. इन 6 मामलों में नवाब मलिक के दामाद समीर खान के अलावा अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्रग्स केस शामिल हैं. समीर वानखेड़े मुंबई में रहकर दिल्ली मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे. किसी भी आगामी केस पर दिल्ली मुख्यालय से पूछकर काम करेंगे.समीर वानखेड़े को केस से हटाए जाने के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है. अभी तो सिस्टम को साफ करने के लिए बहुत कुछ करना है. 26 मामलों में जांच की जरुरत है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत अन्य को मुंबई तट के पास क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आर्यन आठ अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद थे.आर्यन के खिलाफ मादक पदार्थ रखने, उसका सेवन करने, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद और बिक्री तथा साजिश के मामले में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को 28 अक्टूबर को जमानत दी थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close