समीक्षा बैठक में अधिकारियों की क्लास…नाराज प्रभारी मंत्री ने कहा..मन नहीं लगता तो काम छोड़ें

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

  prabhari mantri dwara samikcha baithak (2)बिलासपुर—प्रभारी मंत्री अजय चन्द्राकर ने आज कोटा, बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा की समीक्षा बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास ली है। इस दौरान प्रभारी मंत्री लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को त्वरित निवारण का आदेश भी दिया। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने एक एक योजनाओं की समीक्षा की। कई मुद्दों और शिकायतों को लेकर अधिकारियों को उपस्थित लोगों के सामने जमकर फटकारा भी। उन्होने कहा कि जिनका मन काम धाम में मन नहीं लग रहा है ऐसे अधिकारी नौकरी छोड़ें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              समीक्षा बैठक के दौरान अजय चन्द्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण, नलजल की स्वीकृति, नहर सफाई, पाईप लाईन विस्तार, नलकूप बोरिंग, उज्जवला योजना गैस कनेक्शन के आवेदनों पर विस्तार से बातचीत की। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि संबंधित आवेदनों का समय पर निराकरण किया जाए। दुबारा शिकायत मिलने पर जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

     समीक्षा बैठक में चन्द्राकर ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना है। संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के अंदर समस्याओं को दूर कर रिपोर्ट देने को कहा। बैठक में सांसद लखनलाल साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, महापौर किशोर राय, निगम सभापति अशोक विधानी, रजनीश सिंह, रामदेव कुमावत समेत प्रभारी कलेक्टर के.डी. कुंजाम, एसपी मयंक श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दकी के अलावा अच्छी खासी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

close