छत्तीसगढ़ का….छत्तीसगढ़ के पत्रकारों का न्यूज़ पोर्टल “ सीजी वॉल” आपके सामने है। हमारा मकसद सिर्फ इंटरनेट के संजाल में शामिल खबरी साईट्स की भीड़ का एक हिस्सा बनना नहीं है। अलबत्ता उन पाठकों/दर्शकों की भीड़ के बीच हम भी खड़े हैं और इन पाठको/दर्शकों की तरह उन सही खबरों की तलाश है, जिन खबरों की तलाश में पाठक इंटरनेट के बटन दबाते हैं। यह प्रयास इस दिशा में है कि मौजूदा तकनीकि संसाधनों का इस्तेमाल कर खबरों को तुरंत खबर चाहने वालों तक पहुंचाया जा सके।
पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले करीब तीस साल का तज़ुर्बा कहता है कि वक्त के साथ इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। खासकर तकनीक के मामले में…..। अस्सी-नब्बे के दशक में माना जाता था कि “अखबार निकालना वक्त के साथ चलते हुए,उससे आगे निकलने की प्रक्रिया है। जिससे अखबार वालों को रोज़ जूझना पड़ता है….। ” करीब तीन दशक अखबार की पत्रकारिता में काम करते हुए हमें इससे जूझने का सौभाग्य मिला है। कैमरा और स्क्रिप्ट के जरिए टेलीविज़न के खबरिया चैनलों तक खबर पहुंचाने की खुशकिस्मती भी मिली। महसूस हुआ कि प्रिंट हो या इलेक्ट्रानिक मीडिया खबरें तब तक एकदम ताजा होती हैं-जब तक सुबह कोई अखबार छपकर आता है या टीवी के किसी न्यूज़ बुलेटिन का आग़ाज होता है।
लेकिन आज इंटरनेट के युग में इसकी रफ़्तार बढ़ाई जा सकती है। काफी बढ़ाई जा सकती है….। और किसी भी ख़बर को एकदम ताजा हालात में पाठकों के सामने रखा जा सकता है। ऐसी खबरें, जो पाठक चाहते हैं,उसके लिए सुबह के अख़बार और शाम के न्यूज़ बुलेटिन का इंतजार न करना पड़े। सिर्फ की बोर्ड पर उंगलियों को आदेश देकर पाठक ठीक समय पर हर ख़बर की खबर ले सकते है।
आज की पत्रकारिता में लोग गिरावट की बात करते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं मानते।पत्रकारिता अच्छी थी…..अच्छी हो रही है…और जो लोग सही में पत्रकारिता करना चाह रहे हैं…पत्रकारिता कर भी रहे हैं। माध्यम परंपरागत नहीं है तो क्या हुआ ? संचार के आधुनिक साधन तो हैं। पत्रकारिता के हक़ में इन साधनों का सकारात्मक उपयोग हो सकता है। जो सच्ची के पत्रकार हैं वे पत्रकारिता की साख गिरने क्यों गिरने देंगे ? इस “ साख की छत ” को बचाए रखने में वेव पत्रकारिता एक मजबूत खंभे की भूमिका निभा सकती है।“समय ” के साथ चलते हुए समय के आगे निकलने की कोशिश में लगे लोगों के लिए यह एक सार्थक और प्रभावी माध्यम हो सकता है। हमारी कोशिश होगी कि “सीजी वॉल ” खबरों की एक ऐसी “दीवार ”बने जिसमें सभी को अपने मनमाफ़िक खबरें मिल सकें। वेब पत्रकारिता के इस मंच का इस्तेमाल वास्तविक पत्रकारिता के लिए हो— इस मकसद को सामने रखकर हमने यह कोशिश शुरू की है। अब पाठक ही यह तय करेंगे कि यह प्रयास अपनी सार्थकता की मंजिल पर कब तक पहुंच पाता है।
आपके सुझावों से हमें ताकत और नई दिशा मिलेगी।
रुद्र अवस्थी. www.cgwall.com/
रूद्र भाई.
खूब बधाई ….
सीजीवाल के लिए.
आज के समय के हिसाब से आपने जोरदार शुरुवात की है
पुनः बधाई एवं सीजीवाल के सफल होने की शुभकामनाये.
आशिष
रूद्र भाई,
बेहतरीन प्रयास है। समाचार के साथ ही विचार भी रहें तो और बढिया लगेगा।
शुभकामनायें। जरुरी हस्तक्षेप। माध्यम कोई भी हो बात व्यवहारिक,वैज्ञानिक सोच और सामाजिक सरोकार के साथ होना जरुरी है। अनुभव ने तुम्हे वह दृष्टि दी है इसलिए बेहतरी की उम्मीद के साथ पुनः शुभकामनायें। बाकी फिर …
सीजी वॉल खबरों की दुनिया की सबसे मजबूत दीवार है।इसकी मजबूती बनाए रखने के लिए ऐसे कर्मठ हाथों का भी चयन करना होगा जो इसकी विश्वसनीयता को कायम रख सकें।हड़बड़ाहट में खबर परोसने की संस्कृति से इसे बचाकर रखना होगा।तकनीक का इस्तेमाल इस तरह से करना होगा कि इसपर जिसकी नजर पड़े फिर उसे इससे बड़ा और ज्यादा सच कहीं और नजर ना आए।सच और सटिक रुप से किसी बात को जानने की उसकी भूख सीजी वॉल पर आने के बाद मिट जाए।सूचना या खबर चार पंक्तियों में ही क्यों न हो लेकिन हो तो सटिक हो।पत्रकारिता का इतिहास तो सतयुग से मिलता है।देवऋषि नारद से लेकर आज तक की पत्रकारिता में दोष निकालने वाले अगर अपने अंदर झांककर देखें तो समझ जाएंगे कि जिस तरह से लोगों के पाप धोते-धोते गंगा मैली हुई है उसी तरह से पत्रकारिता को भी मैलेपन का सामना करना पड़ा है।ध्यान रहे गंगा का जल आज भी पवित्र है,कल भी पवित्र था और जब तक धरती है तब तक पवित्र रहेगा और यही बात पत्रकारिता पर भी लागू होती है।अब गंगा के शुद्ध बहते पानी में कोई मैला डाले तो इसमें गंगा का क्या दोष….वो तो उसे भी पवित्र करते बहती है…पत्रकारिता में भी लोग समय-समय पर गंदगी डालने की कोशिश करते रहते हैं,लेकिन इससे पत्रकारिता क्या मैली होती है? हम सभी कलम के सिपाही पत्रकारिता से गंदगी की सफाई कर इसकी शुद्धता,स्वच्छता,विश्वसनीयता को बनाए रखेेंगे ,इसका प्रण लेते हैं ठीक सीजी वॉल की तरह ठोस संकल्प…।
रूद्र भाई ,
बहुत अच्छी पहल हैं ,प्रोफेशनल पत्रकारिता तो है ही इसकी जरुरत भी है लेकिन ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी बात कहना या अपने जैसे लोगो की कठिनाईया लोगो को बताना चाहते है ,जिनकी मुख्य मिडिया में कोई पूछपरख नहीं हैं। अब जब मुख्य मिडिया कुछ घरानो की निजी लाभ का साधन बन गया है ,उस समय तो समानान्तर मिडिया की सख्त जरुरत हैं ,
मेरी बहुत शुभकामनाये हैं ,आपके इस प्रयास के लिए ,
लाखन सिंह
सी जी वाल के लिए शुभकामनायें
Rudra bhaiya pranam.kafi achhi suruaat hai ye.aapke is prayas ke liye bahot bahot badhai.
सार्थक पहल ।इसके लिए साधू वाद ।मशाल जाये रखिये ।
Apki soch bahut acchi he bhaiya me apke sath hu patrkar divya chattisgarh bilaspur
bahut achhaa he badhai
बहुत अच्छी पहल मेरी शुभकामनाये .
good portal
सी जी वाल के लिए शुभकामनायें
आदरणीय बड़े भैया “रूद्र अवस्थी जी” प्रणाम,
भैय्या cgwall.com है क्या? यह जानने के लिये हमे इच्छा जागृत हुई ।मोबाईल का बटन दबाकर जैसे ही हम cgwall.com को खोले कि हमे कुछ दो चार लाईन दिखा ।जिसमे एक संपादकीय भी था ।हमने सबसे पहले संपादकीय पेज खोला ।फिर और क्या वहां तो आपका फोटो देखकर ,अब क्या बताएं !जो खुशी हुई हम प्रकट नही कर पा रहे हैं ।
भैया जी हमे वो बीते हुए दिन याद आया कि जब आप जैसे प्रखर कलमकार नवभारत मे दिखा करते थे। इसके बाद हम मन ही मन सोंचते रहे कि आजकल आप कहाँ है । वो तो पत्रकार साथी भास्कर मिश्रा जी है जो कांग्रेस भवन बिलासपुर मे मिल गये । जो इस साइड के बारे मे कुछ बताया ।पर हमे नही मालूम था कि यहां आप का दर्शन मिल जाएगा ।
भैया, आपका संपादकीय पढ़कर वो शैली हमे पुनः याद आने लगी ,जो बहुत अच्छा भी लगा।
धन्यवाद ! भैया आपका प्यार और आशीर्वाद सदैव बनी रहे ।
रवि कुमार श्रीवास
लोहर्सी (सोन ) प्रतिनिधि
सीजी वाल के माध्यम से अापने जिस प्रकार लोगों के सामने एक त्वरितता व तत्परता के साथ खबरें परोसने का काम किया वह काबिल-ए- ताऱीफ है। इसके लिए अापको जितनी बधाई दी जाए वह बहुत कम है। समय तेजी से बदल रहा है , हमें अौर अापको भी परिवर्तन लाना पड़ेगा। हम लग रहा है कि इस बदलाव के कई पीढियों के अाप साक्षी है। अाप से बहुत कुछ सीखने को मिला है अौर मिलता रहेगा। बहुत-बहुत बधाई……
वेब पत्रकारिता …सीजीवाल के लिए …बधाई ….अच्छी पहल ..इस बारे में बहुत गहराई से सोचने की.. और सोच कर काम करने की ज़रूरत है….
आभार
CGWALL के बेहतर भविष्य हेतु मेरी-मेरे परिवार एवं सभी मित्रों की ओर से अनेक शुभकामनाएं !!!
आदरणीय रूद्र भैया cgwall एक शानदार वेब न्यूज़ पोर्टल है
मैं सोशल मिडिया से काफी लंबे वक़्त से जुड़ा हूँ अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ
शानदार वेब मिडिया में
100 में 100 बिलासपुर की खबरो के लिए भटकना नहीं पड़ता
जब भी बिलासपुर से दूर रहता हूँ बिलासपुर की प्रमुख खबरों के लिए CG WALL पर निर्भर रहता हूँ ।
~:मेरा बिलासपुर
~:मेरी नजर
~:एक मुलाकात
शानदार कालम है इन कालमो में बहुत कुछ जानने और सिखने को है ।
हमर बिलासपुर, मेरा छत्तीसगढ़ के वाट्सअप और फेसबुक ग्रुप में अक्सर मैं आप की खबरे शेयर करता हूँ
मनीष जायसवाल
बहुत आभार आपका……मनीष जी
sir badhai ho aaj maine aapka page dekha mai sirf itna kahta hu ki sasta sundar aur tikau hone k sath sath yahi bhavishya hai
adarniya rudra jee,
aapke abhinav prayas par hardic sadhuvad.
shubhkanaye sir ji aur aap is wall ko behtar banane ke liye pure pradesh me failaye yahi meri kamana hai .
Aadrniya Rudraji
Congratulation… Badhai..
Subhkamnaye….
“C G Wall” C.G.patrakarita me ek nya aayam ….
jay shri ram …..
sir ji aap ka jo prayesh bahut hi sundar hai aap ko bahut badhayi
हमारे देश में शिक्षा, शिक्षक और शिक्षा व्यव्स्था क्यों नही सुधारा जाता है। परन्तु शिक्षा के नाम पर लोगों के आँखो पर सिर्फ पर्दा डाल दी जाती है। शिक्षा सुधार के नाम पर सिर्फ ऐसी योजनायें बनाई जअति है जिससे उन्हे अधिकाधिक फायदा हो। और इनकी योजना ऐसी है जिससे ग्रामींण स्कूलों को कोई फायदा नही होती है।
मुझे इकोनॉमिक्स पेपर को खोलवना है