Samvida karmachari Salary-प्रदेश के संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी
Samvida karmachari Salary: मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी है।राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में 3.87 प्रतिशत वृद्धि की है।
Samvida karmachari Salary:नई दरें अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने आदेश जारी कर दिए है। हालांकि एरियर को लेकर आदेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है
Samvida karmachari Salary:दरअसल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि की है।
Samvida karmachari Salary: इससे कर्मियों के वेतन में 3352 रुपये का फायदा होगा। संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ एक अप्रैल से मिलेगा।बता दे कि साल 2016 में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्टेट मिशन मैनेजर के पद पर नियुक्ति की गई थी।
वेतन में होगी 3300 से ज्यादा की वृद्धि/Samvida karmachari Salary
संविदाकर्मियों के वेतन में 3.87 प्रतिशत वृद्धि वृद्धि के बाद 3352 रुपये का हर माह का लाभ होगा।
अब इन कर्मचारियों को अब 86,625 की बजाय 89,977 रुपये मिलेंगे।
सिटी मिशन मैनेजर को जिनकी भर्ती 2016 में हुई थी, उन्हें 65,300 की जगह 67,827 रुपये मिलेंगे।
2022 में नियुक्त हुए सिटी मिशन मैनेजर को 34,100 की जगह 35,420 रुपये मिलेंगे।
सामुदायिक संगठक का वेतन 20,300 रुपये से 21,086 रुपये किया गया।