UP विधानसभा निर्वाचन के लिए श्रमिक, कर्मचारियों को मतदान के दिन सवेतन अवकाश की मंजूरी

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर/श्रम पदाधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी उत्तरप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु मतदान दिवस आयोग द्वारा सात चरणों में 20 फरवरी 2022, 23 फरवरी 2022, 27 फरवरी 2022, 03 मार्च 2022 एवं 07 मार्च 2022 को मतदान निर्धारित है। मतदान दिवस के दिन सीमावर्ती राज्य के बहुत से मतदाता, जो छत्तीसगढ़ में ऐसे नियोजित, प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या करोबार, व्यवसाय में नियोजित है, ऐसे नियोजित, कार्यरत् प्रत्येक कामगार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनिय “मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश की मंजूरी” में उल्लेखित प्रावधान अनुसार मतदान के दिन संबंधितों को कारखाना, स्थापनाओं में कार्यरत उत्तरप्रदेश विधानसभा अंतर्गत श्रमिक,कर्मचारियों को मतदान के दिन सवेतन अवकाश प्रदान किया जाना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतः राज्य शासन द्वारा कारखाना अधिनियम  तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थानों के स्थापनाओं में कार्यरत उत्तरप्रदेश विधानसभा अंतर्गत श्रमिक, कर्मचारियों को मतदान के दिन सवेतन अवकाश की सुविधा प्रदान किया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close