रेतघाट टेन्डरः भूपेन्द्र को लछनपुर…निलेश भार्गव को मिला अमलडीहा खदान…देर रात होगा उदईबन्द रेत घाट का फैसला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर–शुक्रवार को मंथन सभागार में तीन रेत घाट का टेन्डर खोला गया। देर शाम तक दो खदान का फैसला सामने आ गया है। जबकि  तीसरे रेत घाट उदईबन्द के लिए किए गए आवेदनों की स्कूटनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। जिला प्रशसान से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक उदईबन्द रेत घाट का फैसला सामने आने की संभावना है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

11 फरवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे अधिकारियों और रेत घाट के लिए टेन्डर में शिरकत करने वाले मंथन सभागार पहुंचे। सभी के सामने बारी बारी से लिफाफा खोला गया। खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश मिश्रा ने बताया कि तीन फरवरी से 7 फरवरी के बीच उदईबन्द,अमलडीहा और लछनपुर रेत घाट के लिए आवेदन मंगवाया गया था।

अंतिम तारीख तक तीनो रेत घाट के लिए कुल 2122 आवेदन जमा हुए। तछनपुर के लिए 486, अमलडीहा के लिए 735 और उदईबन्द रेत घाट के लिए 901 आवेदकों ने फार्म जमा किया। दोपहर बाद खनिज विभाग की टीम ने सारी प्रक्रिया के बाद लछनपुर रेत घाट भूपेन्द्र सिंह के नाम किया। लम्बी प्रक्रिया के बाद देर शाम अमलडीहा रेतघाट निलेश भार्गव के खाते में गया। 

खनिज अधिकारी डॉ.मिश्रा ने बताया कि देर रात तक तक उदईबन्द रेत खदान का फैसला सामने आ जाएगा। बहरहाल खबर लिखे जाने तक कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभागार के अन्दर और बाहर भीड़ जमा है। सभी लोग बेसब्री से उदईबन्द खदान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।  

close