Google search engine

Sangeeta Bijlani: ब्लैक स्विमसूट में संगीता बिजलानी का ग्लैमर,बोले फैंस

Sangeeta Bijlani

Sangeeta Bijlani Miss India: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक, जिसके हुस्न पर लाखों दिल फिदा हुए वो हैं एक्ट्रेस संगीता बिजलानी. फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर संगीता बिजलानी खबरों में रहीं. सलमान खान के साथ दिल लगाया और फिर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. अब हसीन दिलरुबा संगीता बिजलानी का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. ब्लैक स्विमसूट में संगीता बिजलानी फैंस के दिलों पर बिजली गिरा रही हैं.

Join WhatsApp Group Join Now

संगीता बिजलानी का ये वीडियो साल 1980 का है जब एक्ट्रेस मिस इंडिया बनने के बाद मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संगीता बिजलानी स्विमसूट राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. ब्लैक स्विमसूट में इठलाती बलखाती संगीता बिजलानी को देखकर फैंस का दिल फिदा हो रहा है.

इस वीडियो को एक फैन पेज ने शेयर किया है. फैंस जहां एक ओर संगीता बिजलानी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान को लेकर मज़ाक करते हुए लिख रहे हैं कि सलमान खान कितने लकी हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pageant Chronicles Blue (@pageantchroniclesblue)

संगीता बिजलानी और सलमान खान की लव स्टोरी भी 80 के दशक में खूब मशहूर हुई. मॉडलिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और प्यार परवान चढ़ने लगा. संगीता बिजलानी ने 1988 में फिल्म कातिल से बॉलीवुड डेब्यू किया. हर तरह संगीता की खूबसूरती की चर्चा होने लगी थी.

संगीता बिजलानी और सलमान खान की लव स्टोरी भी 80 के दशक में खूब मशहूर हुई. मॉडलिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और प्यार परवान चढ़ने लगा. संगीता बिजलानी ने 1988 में फिल्म कातिल से बॉलीवुड डेब्यू किया. हर तरह संगीता की खूबसूरती की चर्चा होने लगी थी.

संगीता बिजलानी और सलमान खान आज भी अच्छे दोस्त हैं. सलमान खान के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची संगीता को देखकर सल्लू मियां का दिल बाग-बाग हो गया था. वहीं ईद की पार्टी में भी सलमान और संगीता के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

close
Share to...