
बिलासपुर – संजय त्रिपाठी हत्याकांड के आरोपियों की पतासाजी व जांच के लिए एसएसपी पारुल माथुर ने 22 अधिकारियों की एक टीम बनाई है.टीम मे सहायक पुलिस महानिरीक्षक दीपमाला कश्यप, सिविल लाइन सीएसपी आईपीएस संदीप पटेल, सहित थानों के निरीक्षक और ACCU अधिकारियो और जवानों को शामिल किया गया है.
