जिला प्रशासन द्वारा संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव इसी सत्र से शुरू

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ठाकुर के विशेष पहल तथा पत्थलगांव क्षेत्र की जनता की मांग पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा पत्थलगांव में जिले का तीसरा संकल्प शिक्षण संस्थान प्रारंभ किए जाने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।
इस संस्थान में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने की तैयारी के साथ ही जेईई मेंस, एडवांस्ड तथा नीट परीक्षा की तैयारी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी। सभी बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

संकल्प पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची
संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची आज जारी कर दी गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि 26 नवम्बर निर्धारित की गई है।इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर एवं कुनकुरी के कक्षा 9 वीं के 86 सीट हेतु लिखित चयन परीक्षा आयोजित की गई थी एंव स्क्रीनिंग उपरांत प्रावीण्य सूची के आधार पर बच्चों का चयन किया गया था। इस सत्र में पत्थलगांव में भी संकल्प शिक्षण संस्थान प्रारंभ किया जा रहा है जिसके लिए पूर्व में आयोजित चयन परीक्षा की प्रावीण्य सूची से ही पत्थलगांव में प्रवेश हेतु 40 बच्चों का चयन आरक्षण नियम का पालन करते हुए किया गया है। जिसमें 20 बालक एवं 20 बालिका है।

बालक में –
सामान्य चयन –
अनारक्षित-कुल सीट-04 शुभम पाण्डेय, चिरंजीवी पात्रे, जयंत कुमार सिंह, आयुष सिन्हा,
अजजा-कुल सीट-13 विपुल केरकेट्टा, श्रवण नाग, मनीष मिंज, शिवम भगत, सुशान्त लकड़ा, दशराम नाग, सूर्य प्रकाश सिदार, रोशन पैंकरा, अंकित भगत, भावेश भगत, मनीष सिदार, प्रितम राज कुजूर, टंकेषश्वर पैंकरा अजा-कुल सीट – 01 आर्यन कुर्रे, अन्य पिछड़ा वर्ग-कुल सीट-02 तुसार यादव, सौरभ कुमार साय
बालिका में –
सामान्य चयन –
अनारक्षित-कुल सीट-04 रसीना चौहान, कु. वन्दना रानी सिंह, कु. शीफा शानवी, कु. डॉलेश्वरी बघेल
अजजा-कुल सीट-12 कुमकुम पैंकरा, अनुराधा भगत, दीपिका पैंकरा, कु. इंजल टोप्पो, कु. प्रिती समदूर, कु. मीना भगत, कु. खुशी सिदार, कु. स्मृति कुजूर, कु. गगन बेक, कु. स्नेहा तिर्की, सृष्टि भगत, कु. आकांक्षा बाई अजा-कुल सीट – 01 कु. तनु लहरे, अन्य पिछड़ा वर्ग-कुल सीट-03 कु. यामिनी ठाकुर, अनिता बाई, कु. लाली गुप्ता
चयनित बच्चों को दिनांक 26 नवंबर 2022 तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को कार्यालयीन समय में संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगावं (ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय परिसर) में उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश के समय अंक सूची. जाति प्रमाण पत्र.निवास प्रमाण पत्र.आधार कार्ड. की मूल प्रति एवं एक सेट फोटो कापी एवं 4 पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो तथा माता एवं पिता का 2-2 रंगीन फोटो लाना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close