सांसद के साथ कांग्रेसियों की बैठक—चुनाव पर होगी विशेष चर्चा—सम्मेलन में शामिल होंगे एससी प्रकोष्ठ के नेता

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

congress- panjaबिलासपुर— प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल 10 सितम्बर को कांग्रेसियों के साथ बैठक करेंगी। बैठक का आयोजन कांग्रेस भवन में किया जाएगा। बैठक सुबह 11 बजे होगी। बैठक में सांसद रजनी पाटिल के सहायक निर्वाचन अधिकारी विपिन नेगी और उषा नायडू की विशेष मौजूदगी होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
              कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान चुनाव अधिकारी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देंगी। बैठक खत्म होने के बाद रजनी पाटिल कोटा ब्लाल कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव बैठक में भी शामिल होंगी । कोटा प्रवास के दौरान चुनाव अधिकारियों की टीम रतनपुर स्थित मां महामाया के दरबार में मत्था टेकेगी।
अनुसचित जाति मोर्चा की बैठक
कांग्रेस के  अनुसूचित जाति विभाग का 11 सितम्बर को सम्भागीय  कार्यकर्ता  सम्मेलन होगा। सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12.30बजे कांग्रेस भवन में किया जाएगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय ने बताया कि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,पूर्व सांसद बृज लाल खाबरी शामिल होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व विधायक शिव डहरिया करेंगे । सम्मेलन में संभाग के रायगढ़,  कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चाम्पा,बिलासपुर से अनुसूचित जाति के विधायक,पूर्व विधायक,सांसद, पूर्व सांसद,प्रतिनिधि,पदाधिकारी,निर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
        इसके अलावा कार्यक्रम में कांग्रेस के अलग अलग विभागों से जुड़े अनुसूचित जाति के पदाधिकारी,कार्यकर्ता भी शामिल होंगे । अनुसूचित जाति प्रदेश संयोजक,पूर्व जिला पंचायत सदस्य झगरराम सूर्यवंशी ने दावा किया है कि सम्मेलन में भारी संख्या में कांग्रेसी पहुंचेंगे।
close