संसद तक पहुंचाएंगे जनता की आवाज…यूएफबीयू संयोजक ने कहा…चर्चा के बाद लगाएं विधेयक पर मुंहर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

PNBबिलासपुर—यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंक मर्जर का विरोध किया है। यूनियन ने हस्ताक्षर अभियान के जरिए जनता की आवाज को सदन तक पहुंचने का फैसला किया है। यूएफबीयू के स्थानीय संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के बाद पत्र के अलावा लोकसभा अध्यक्ष के सामने मर्जर के खिलाफ 27 बिन्दुओं को गंभीरता से रखा जाएगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                   यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंक मर्जर का विरोध किया है। यूनियन के स्थानीय संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि बैंको को मर्ज करने का निर्णय देशहित में ठीक नहीं है। ऐसा करने से बैंकों की वित्तीय स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ललित ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष के सामने 27 बिन्दुओं को रखा जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष को बैंक की बेहतर स्थिति के लिए कुछ सुझाव भी देंगे।

                  ललित अग्रवाल ने बताया कि यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस…बैंक मर्जर के खिलाफ आम जनता को जागरूक करने हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। हस्ताक्षर अभियान में 27 मांगो के साथ बैंक स्टॉफ और ग्राहकों के हस्ताक्षर वाला पत्र लोकसभा अध्यक्ष के सामने रखेंगे। स्पीकर से अपील करेंगे कि लोकसभा में विधेयक पर चर्चा हो। सदन में चर्चा होने से स्पष्ट हो जाएगा कि बैंक मर्जिंग का फैसला देशहित में कितना घातक है।

                    ललित अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में पंजाब नैशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, विजया बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,   देना बैंक, कार्पोरेशन बैंक समेत सभी राष्ट्रीयकॄत बैंकों की तरफ से जनयाचिका के लिए हस्ताक्षर अभियान पुरजोर तरीके से चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील हैं कि यूएफबीयू के 27 सूत्रीय मांगों को पढ़ें। समझने के बाद एक कदम बढ़कर सहयोग भी करें। ताकि जनता की आवाज देश के आखरी आदमी तक पहुँचे।

close