Sapna Choudhary एक Event के लिए करती हैं लाखों में चार्ज,फर्स्ट Income जान उड़ जाएंगे आपके होश!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sapna Choudhary Fees: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कम मेहनत नहीं की है. सपना वैसे तो पहले से भी पॉपुलर थीं, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) ने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दी. सपना अब सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं. सपना के पास आज खुद का बंगला है, लग्जरी गाड़ियां है. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब रहता है कि सपना एक शो के लिए कितना चार्ज करती हैं. जब आप सपना की इनकम के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था कि वो एक शो के लिए कितना चार्ज करती है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Fees) एक स्टेज शो के लिए करीब 25 लाख चार्ज करती हैं. उनका ये इवेंट शाम से शुरू होता है और देर रात तक चलता है. अगर सपना किसी इवेंट में 2 से 3 घंटे के लिए जाती हैं तो तीन लाख के करीब चार्ज करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों में कमाने वाली सपना (Sapna Choudhary) को करियर के शुरुआती दौर में महज 3100 रुपये मिले थे. आप इसी से ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने सालों में सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में कितनी बढ़ोतरी हुई है.

सपना चौधरी ने बनाया पसंद को पेशा

इतने सालों में सपना के स्टेटस में भी काफी बदलाव देखने को मिलात है. सपना (Sapna Choudhary Interview) ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि डांस करना उन्हें हमेशा से पसंद था, लेकिन वो इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं. हालांकि उनके पिता के निधन ने उनके सभी सपनों को तोड़ दिया. 13 साल की उम्र में ही सपना के कंधों पर घर का सारा बोझ आ गया. ऐसे में सपना के पास कोई और रास्ता नहीं था उन्होंने अपने पसंद को ही अपना पेशा बना लिया.

मटियारी और तखतपुर में मिले कोरोना के दो मरीज..7 हुई पाजीटिव मरीजों की संख्या..कोविड 19 अस्पताल में होंगे भर्ती

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker